मैं महान, मैं शक्तिमान, मैं कर्म से प्रचाकर हूँ
- Get link
- X
- Other Apps
कोरोना से हाहाकार है
ऑक्सीजन की चीख पुकार है
एजेंसियों के सामने लम्बी कतार है
शमशान में लाशों की भरमार है।
वो कहते हैं
खबरदार जो हम पर जो उंगली उठाई
अरे! दे तो रहे हैं अस्पताल और दवाई
अब क्या करें जो मर गया तुम्हारा भाई।
कोरोना से जान चली गयी तो क्या
बनने पहले मिट गयी पहचान तो क्या
अरे!भैया तेरी लाश को तो मुक्ति मिल जाएगी
अगर सरकार चली गयी तो फिरसे कैसे आएगी।
इसलिए हमको सबसे शक्तिशाली राजा बताओ
कोरोना हमसे भय खाता है, ऐसे मंगलगीत गाओ
कोरोना आज नहीं तो कल मारा जायेगा
पत्रकार बाबू तुमको यहीं रहना है,
समझ लेना बाद में सुधारा जायेगा।
जो भी हमारे खिलाफ लिखता है
हमको सब कुछ दिखता है
ट्विटर पर दवाई माँगते हो
क्यूँ रोज नया मुद्दा लाते हो।
छोड़ो हम खुद का इतिहास बनाएंगे
उसमें शक्तिशाली राजा कहलायेंगे
हम तुम्हारा लिखा मिटा देंगे
ऑक्सीजन वाले गद्दारों को ही हटा देंगे।
मैं महान, मैं शक्तिमान
इस देश का मैं ही विधान
बोलगे सच तो फेक बता देंगे
सारे भक्तगण तुम्हारे पीछे लगा देंगे
वो खूब गलियाऐंगे
हर हाल में मेरी इज्जत बचाएंगे
तुमको फिर मेरी जय कहना पड़ेगा
हाथ जोड़कर घंटालों सहना पड़ेगा।
राष्ट्र प्रगति के पथ पर है इसलिए परिवर्तन हो रहा है
कल दीया जलाने वाला अब लाश जला रहे हैं
ताली थाली वाला अब मातम मना रहा है ।
मैं साक्षात् हूँ - मेरे टुकड़ों पर पलने वालों
मुझे आँख मत दिखाओ।
तुम्हारा अपना मर गया
तो सिस्टम पर ही दोष लगाओ
सिस्टम नाम का राजा सब गुड़ गोबर कर रहा है
उसकी कारण देश तड़प तड़प के मर रहा है।
जब सिस्टम सारी गाली खा जायेगा
दुनिया की नजरों में नाक कटा जायेगा
जब सब सामान्य हो जायेगा तब मेरा जिक्र आयेगा
मैं ही तो तारणहार हूँ जनता में ये संदेश जायेगा।
तुम्हें खूब दिखते होंगे किसान
अनवरत जलती लाशों के शमशान
मैं कर्म से प्रचाकर हूँ
पहचानता हूँ बस वोटों के निशान।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
extremly hearttouching
ReplyDelete